जापान के योद्धाओं से जुड़ी किमोनो जैकेट में सोनम कपूर ने दिखाया जलवा, 1 वजह बना देती है इसे सबसे अलग

सोनम कपूर बेशक अब फिल्मों की दुनिया से दूर रहती हैं। लेकिन स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करने के मामले में वो आज भी सबसे आगे हैं। अब हसीना ने देसी पहनावा छोड़ सालों पुरानी किमोनो जैकेट डालकर स्टाइल मारा है। इस जैकेट को जापान के लोग जरूर पहनते हैं। जानें इसके पीछे की वजह।  

sonam kapoor stuns in kimono jacket which in connected to samurai for serpentine summer party in london
(फोटो साभार: इंस्टाग्राम@ rheakapoor)
लंदन में आयोजित हुई सर्पेन्टाइन गैलरी समर पार्टी में सोनम कपूर भी पहुंचीं। उन्होंने इस बार न तो ड्रेस पहनी और न ही साड़ी-सूट। बल्कि सोनम ने लुक को खास बनाने के लिए जापान की किमोनो जैकेट पहनी है। जापान से इंस्पायर क्रिएटिव पीस में सोनम ने फिर प्रूफ कर दिया कि उनके स्टाइल का कोई मुकाबला नहीं है। और, हसीना का लुक इतना दमदार दिखा कि अब तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सोनम ने जो किमोनो जैकेट पहनी है वो सिर्फ एक अटायर नहीं है। जापान के लोग कई दशकों से इसे पहनते आ रहे हैं। स्टाइल और ट्रेडिशन के अलावा इस जैकेट को एक और वजह से पहना जाता है। आइए जानते हैं सोनम के लुक और किमोनो जैकेट की खासियत के बारे में। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@ rheakapoor)

किस ब्रांड का है आउटफिट?

किस ब्रांड का है आउटफिट?

सोनम कपूर दौलत की चमक अपने स्टाइल से दिखाने का एक भी मौका अपने हाथ से नहीं जाने देती हैं। इस बार भी हसीना ने डियोर ब्रांड के 2025 फॉल लुक की किमोनो जैकेट पहनी है। जिससे उनका लुक ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश भी बना। साथ ही उन्होंने जूलरी भी एलिगेंट ऑप्ट की। जिससे सोनम के कंप्लीट लुक की ब्यूटी एन्हांस होती नजर आई।

सुंदर दिखी हसीना की किमोनो जैकेट

सुंदर दिखी हसीना की किमोनो जैकेट

सोनम की किमोनो जैकेट नी लेंथ तक है। जिसका ड्रेप स्टाइल और फ्लेयर्ड स्लीव्स लुक को यूनिक टच दे रही हैं। जैकेट पर अलग-अलग रंगों के फूल और पत्तियों वाले पैटर्न बने हैं। साथ ही यूनिक टच के लिए वेस्ट पोर्शन पर ब्लैक जीप भी ऐड की गई है। सोनम की किमोनो जैकेट का स्टाइल बिल्कुल जापान की ट्रेडिशनल जैकेट जैसा ही रखा गया है।

साथ में पहनी लेदर पेंट्स

साथ में पहनी लेदर पेंट्स

किमोनो जैकेट को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए सोनम ने ब्लैक लेदर पेंट्स पहनी है। जिसकी शाइन लुक को क्लासी टच दे रही है। साथ ही पेंट के बॉर्डर एरिया पर गोल्ड जीप लगाकर डीटेलिंग भी दी गई है। इस तरह की प्लेन लेदर पेंट्स सिंपल से सिंपल लुक को भी दमदार बना देती हैं। और, तभी सोनम का भी ओवरऑल लुक शानदार दिखा।

फुटवियर नजर आए यूनिक

फुटवियर नजर आए यूनिक

सोनम के अटायर के साथ बेली स्टाइल वाले शूज पहने हैं। जिनका फ्रंट डिजाइन राउंड शेप के साथ क्लोज नजर आया । वहीं, एंकल पर क्रिस- क्रॉस एलिमेंट जोड़ा गया, जिससे हसीना के फुटवियर यूनिक दिखे। ब्लैक लेदर पेंट के साथ हसीना के बेली शूज और भी हाइलाइट हो रहे हैं। सोनम इसी तरह कुछ न कुछ यूनिक पहनकर हर बार लुक को यूनिक बना लेती हैं।

छा गया हसीना का लुक

क्यों खास है किमोनो जैकेट?

क्यों खास है किमोनो जैकेट?
Previous Post Next Post