जिगरा हो तो करिश्मा कपूर जैसा, कपड़ों पर पानी की तरह बहा देती हैं लाखों रुपये, शादी का जोड़ा भी था बहुत महंगा

 

कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर आज 51 साल की हो गई हैं। अपनी एक्टिंग और डांस के साथ वो पहनावे से भी बॉलीवुड की एक- एक हसीना को पीछे छोड़ने की काबिलियत रखती हैं। पर करिश्मा का लुक ऐसा ही खास नहीं बन जाता है। वो एक- एक ड्रेस पर दिल खोलकर पैसा बहाती हैं।  

karisma kapoor pink wedding lehenga price know about actress most expensive outfits from gown to saree
(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @priyasachdevkapur/ BCCL, therealkarismakapoor)
बॉलीवुड की स्टाइल डीवा करिश्मा कपूर 50 की उम्र पार करने के बाद भी अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं। हसीना आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पहनकर खूबसूरती दिखाती हैं कि फिर लोग उन्हें देखते ही रह जाते हैं। आप करिश्मा की किसी भी ड्रेस को देख लीजिए, वो 51 की उम्र में भी सबसे हटकर कपड़े पहनी नजर आएंगी।

बता दें कि हसीना के कपड़े ऐसे ही खास नहीं होते हैं। वो हर ड्रेस को खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च करती हैं। यहां तक की करिश्मा के शादी का लहंगा भी सुपर एक्सपेंसिव था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा 120 करोड़ की मालकिन हैं। ऐसे में उनके लिए कपड़ों लाखों रुपये खर्च कर देना कोई बड़ी बात नहीं है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @priyasachdevkapur/ BCCL, therealkarismakapoor)

करिश्मा के शादी के जोड़े की कीमत

करिश्मा के शादी के जोड़े की कीमत

करिश्मा कपूर की शादी साल 2003 में संजय कपूर से हुई थी। उनकी शादी वाली हील्स भी डायमंड की बताई जाती हैं। करिश्मा की शादी का पिंक कलर का लहंगा मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। उनके लहंगे पर सोने से कढ़ाई हुई थी। साथ ही ब्लाउज को कुर्ती वाला स्टाइल दिया गया था। हसीना के चमचमाते लहंगे की कीमत रिपोर्ट के मुताबिक, 5 से 7 लाख रुपये बताई जाती है।

4 लाख का गाउन पहन दिखाई अदाएं

4 लाख का गाउन पहन दिखाई अदाएं

नीले रंग का गाउन पहनकर करिश्मा सुपरहिट नजर आ रही हैं। जो जैनी पैकहम ब्रांड का है। ब्लू गाउन की राउंड नेकालइन और शॉर्ट स्लीव्स हैं। स्टाइलिश टच के लिए टॉप पोर्शन पर फ्रिंज डीटेलिंग ऐड की गई है। जबकि हेमलाइन फ्लोर लेंथ नजर आई। गाउन पर बीड्स और सीक्वेंस वर्क हुआ है, जिससे करिश्मा का लुक हाइलाइट हो रहा है। इस गाउन की कीमत रिपोर्ट के मुताबिक 4 लाख रुपये है।

सूट की कीमत सुन रह जाएंगे हैरान

सूट की कीमत सुन रह जाएंगे हैरान

सिर्फ गाउन ही नहीं, करिश्मा अपने सूटों पर भी लाखों रुपये खर्च कर देती हैं। इस फोटो में वो अनिता डोंगरे का डिजाइनर सूट पहनी दिख रही हैं। जिसकी राउंड डिजाइन के साथ वी नेकलाइन है। सूट पर इंट्रीकेट गोटा पट्टी, जरी और सीक्वेंस वर्क हुआ है, जो लुक में स्पार्कलिंग इफेट ऐड कर रहा है। साथ में उन्होंने स्ट्रेट प्लाजो और दुपट्टा पहना है। रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा के इस सूट की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये है।

2 लाख 99 हजार की साड़ी

2 लाख 99 हजार की साड़ी

हाल ही में आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में भी करिश्मा ने बहुत सुंदर सिल्क कांजीवरम साड़ी पहनकर सारी लाइमलाइट चुरा ली थी। यह साड़ी तरुण तहिलियानी ब्रांड की है, जिसकी कीमत ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 299,900 रुपये है। साड़ी के साथ ब्लाउज भी बारीक डीटेलिंग के साथ लुक को रॉयल बना रहा है। बेशक करिश्मा की साड़ी महंगी है, पर उनके लुक ने सारे पैसे वसूल कर लिए।

Previous Post Next Post