करिश्मा से कम सुंदर नहीं संजय कपूर की पहली बीवी नंदिता, 55 की होकर स्कर्ट तो कभी शॉर्ट्स में बिखेरती हैं जलवा​

 

संजय कपूर ने तीन शादियां कीं। करिश्मा कपूर उनकी दूसरी पत्नी थीं, तो नंदिता महतानी से उन्होंने पहली शादी की। जिनका स्टाइल 55 साल की उम्र में भी गोल्स दे जाता है। वह न सिर्फ एक्ट्रेस के लुक को टक्कर देती हैं, बल्कि एक्स हसबैंड की तीसरी बीवी प्रिया सचदेव से भी स्टाइल के मामले में कम नहीं हैं।

karisma kapoor ex husband sunjay kapur first wife nandita mahtani stylish looks in dress and saree
(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @nanditamahtani/ priyasachdevkapur/ therealkarismakapoor)
(फोटो- नवभारतटाइम्स.कॉम)
करिश्मा कपूर को बॉलीवुड के सबसे बड़े कपूर खानदान की पहली सफल हीरोइन कहा जाता है। जिन्होंने 90 के दशक में पर्दे पर राज किया, तो आज 50 की उम्र के पड़ाव को पार करके भी वह अपनी खूबसूरती और स्टाइल से सुर्खियां बटोर लेती हैं। एक ओर जहां एक्ट्रेस की फिल्मी लाइफ लाइमलाइट में रही, तो संजय कपूर के साथ शादी को लेकर भी खूब चर्चाएं हुईं। जिन्होंने एक्ट्रेस से पहले नंदिता महतानी से शादी की थी, जो खूबसूरती के मामले में करिश्मा से कम नहीं हैं।

पेशे से फैशन डिजाइनर नंदिता से संजय ने 1996 में पहली शादी रचाई और फिर 2000 में तलाक ले लिया। जिनके अक्सर ही सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक शानदार लुक्स देखने को मिलते हैं। जहां उनका ग्लैमरस अंदाज देख फैंस भी उन्हें हीरोइन समझने की भूल कर सकते हैं। यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @nanditamahtani/ priyasachdevkapur/ therealkarismakapoor)

थाई- हाई स्लिट गाउन में जलवा

थाई- हाई स्लिट गाउन में जलवा

नंदिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। जहां उनका अंदाज देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 55 साल की हैं। अब यहां ही थाई-हाई स्लिट कट गाउन में उन्हें देख लीजिए। डीप नेकलाइन वाले इस गोल्डन गाउन को मिरर वर्क से सजाया है, तो हसीना कटआउट डिजाइन में अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट कर गईं।

जब काली स्कर्ट में दिखाई अदा

जब काली स्कर्ट में दिखाई अदा

यहां नंदिता के तीन अलग-अलग स्कर्ट में शानदार लुक देखने को मिल रहे हैं। जहां उनका अंदाज और अदाएं कातिलाना है। पहले लुक में वह गोल्डन एम्बेलिश्ड ब्लैक टॉप से अटैच सेक्विन ब्लैक स्कर्ट पहने हुए हैं। जिसे नेट की रफल डीटेलिंग से स्टाइलिश टच दिया। वहीं, ब्लैक वेस्ट कोट टॉप के साथ मिनी स्कर्ट हो या फिर वाइट स्पेगिटी टॉप और लेदर जैकेट के साथ डेनिम स्कर्ट, दोनों ही लुक्स में नंदिका का अंदाज शानदार लगा।

ब्लैक ब्यूटी बन छाईं

ब्लैक ब्यूटी बन छाईं

नंदिता यहां ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहने हुए हैं। जिसमें स्लिट कट दिया है, तो साथ में ब्लैक हार्ट शेप कटआउट क्रॉप जैकेट को कंधे पर कैरी किया। जिसमें उनका अंदाज बेहद स्टनिंग लगा। दूसरी तरफ, लेस पैटर्न वाले फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप और स्कर्ट में भी उनका नूर अलग ही चमका। ऐसे में उनके ब्लैक ब्यूटी वाला लुक परफेक्ट लगे।

जब बोट में दिखाया ग्लैमर

जब बोट में दिखाया ग्लैमर

पानी के बीच बोट में नंदिता का थाई-हाई स्लिट कट ड्रेस में ग्लैमरस रूप देखने को मिल रहा है। जहां उनकी वाइट ड्रेस को वी नेकलाइन दी और हाफ स्लीव्स को पफी लुक देकर रेड हार्ट्स से इसमें क्यूटनेस का एलिमेंट ऐड किया। जिसमें हसीना का स्टाइल और अंदाज बेस्ट लगा।

शॉर्ट्स के साथ कॉरसेट पहन मारा स्टाइल

शॉर्ट्स के साथ कॉरसेट पहन मारा स्टाइल

नंदिता पर हर तरह के कपड़े जचते हैं और वह उन्हें स्टाइल भी बेहतरीन तरीके से करती हैं। यहां उन्होंने वाइट शॉर्ट्स के साथ वाइट कॉरसेट पेयर किया। जिस पर ग्रीन प्रिंटेड डिजाइन बना है। साथ में उन्होंने मैचिंग श्रग भी कैरी किया, जो लुक को एन्हांस कर गया। तभी तो नंदिता का छोटी-सी शॉर्ट्स में स्टाइलिश अवतार देखते ही बना।

मॉर्डन टच साड़ी में दिखा शानदार अंदाज

मॉर्डन टच साड़ी में दिखा शानदार अंदाज

नंदिनी वेस्टर्न के साथ ही देसी कपड़ों में भी कमाल की दिखती हैं, लेकिन उनका ये साड़ी लुक मॉर्डन टच वाला है। जिसके साथ उन्होंने कॉरसेट स्टाइल रेड ब्लाउज पहना और रोज प्रिंटेड साड़ी वियर की। जिसमें प्लीटेड पैटर्न नहीं है, बल्कि ये रेडी टू वियर साड़ी है, जिसे स्कर्ट स्टाइल खूबसूरत लुक दिया। तभी तो उनका मॉर्डन टच साड़ी में नूर निखरा।

Previous Post Next Post